Khalistani Protest Against S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन में स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर चर्चा में सम्मिलित हुए थे। जब वो कार्यक्रम से वापस लौटने के लिए गाड़ी में बैठे, तभी मौके पर पहले से मौजूद कई खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। साथ ही इनमें से एक खालिस्तानी विदेश मंत्री के कार के सामने आ गया। उसने भारत विरोधी नारे लगाए और साथ ही तिरंगा का भी अपमान किया। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अब इस घटना पर भारत सरकार का बयान सामने आया है।
विदेश मंत्रालय ने की निंदा
एस जयशंकर के साथ लंदन में जो हुआ, उसपर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल काबयान सामने आया है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया की निंदा की है। उन्होंने कहा, “लंदन में चरमपंथियों के गुट ने जो अपराध किया है, उसकी वीडियो हमने देखा। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने राजनयिक दायित्वों को पूरा करेगी।“
कश्मीर मसले पर विदेश मंत्री ने रखी बात
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं। भारतीय समयनुसार बुधवार को जयशंकर थिंक टैंक चैथम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कश्मीर मसलों के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों पर भी अपनी बात रखी। एस जयशंकर ने अमेरिका औऱ कश्मीर के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, “हम एक ऐसे राष्ट्रपति और प्रशासन को देख रहे हैं जो बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है और यह भारत के अनुकूल है, जबकि पीओके मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि कश्मीर से चुराए हुए हिस्से की वापसी से ही कश्मीर मुद्दे का हल हो सकता है।“