PM Modi spoke in Dadra and Nagar Haveli Haveli: दादरा और नगर हवेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हमारा सिलवासा, ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है। सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का कॉस्मोपॉलिटन मिजाज बताता है कि दादरा और नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी विकास अभियान के तहत आज यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे।
दमन-दीव ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है– पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है। इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है। इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है। सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं।