Jaishankar Security Lapse Case: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के लंदन दौरे के दौरान खालिस्तानियों के एक समूह ने तिरंगा का अपमान और भारत विरोधी नारेबाजी की थी। इस दौरान एक खालिस्तानी जयशंकर की गाड़ी के सामने आ गया, जिसे सुरक्षा में चूक माना गया। हालांकि, अब भारतीय एजेंसियों ने खालिस्तानियों के विरूद्ध अभियान छेड़ दिया है। लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर के सामने प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानियों की पहचान की जा रही है। साथ ही उन चरमपंथियों का भारत कनेक्शन भी खोजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर लगे तमाम CCTV को खंगाला जा रहा है। जांच एजेंसियों को यह आफास हो रहा है कि ये वही खालिस्तानी हैं, जिन्होंने लंदन के इंडियन हाई कमिशन के सामने हिंसक प्रदर्शन किया था।
खालिस्तानियों के खिलाफ जांच एजेंसी सख्त
लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर की गाड़ी के सामने प्रदर्शन करने वालों खालिस्तानियों को लेकर जांच एजेंसी सख्त नजर आ रही है। चैथम हाउस थिंक टैंक के आसपास लगे तमाम CCTV फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप को जांच एजेंसी खंगाल रही है। इन वीडियो की मदद से इन खालिस्तानियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जिनकी संपत्ति भारत में है। अगर जयशंकर के कार को रोकने में किसी भी खालिस्तानी की संपत्ति भारत में हुई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस घटना की जांच में भारतीय औऱ ब्रिटेन की जांच एजेंसी साथ मिलकर काम कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
बीते बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन में स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’विषय पर चर्चा में सम्मिलित हुए थे। जब वो कार्यक्रम से वापस लौटने के लिए गाड़ी में बैठे, तभी मौके पर पहले से मौजूद कई खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। साथ ही इनमें से एक खालिस्तानी विदेश मंत्री के कार के सामने आ गया। उसने भारत विरोधी नारे लगाए और साथ ही तिरंगा का भी अपमान किया। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अब इस घटना पर भारत सरकार का बयान सामने आया है।