India Creates Records In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया गया है, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अजेय है और उसने एक भी मैच नहीं हारा है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टॉस होते ही भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत का लगातार तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अपना लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला खेल रही है। इससे पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 का फाइनल मुकाबला भी खेला था। टीम इंडिया से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में कोई भी टीम लगातार तीन फाइनल मुकाबले नहीं खेल पाई थी। अब भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल विराट कोहली की कप्तानी में खेला था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने वाली टीमें:
भारत- तीन फाइनल (2013, 2017, 2025)
वेस्टइंडीज- दो फाइनल (2004, 2006)
ऑस्ट्रेलिया- दो फाइनल (2006, 2009)
भारत- दो फाइनल (2000, 2002)
सौरव गांगुली का शतक गया था बेकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी फाइनल मैच हुआ था। तब भारत के लिए सौरव गांगुली ने 117 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम ने 264 रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन फिर न्यूजीलैंड के लिए क्रिस केन्स सबसे बड़े हीरो बन गए और उन्होंने 102 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उनकी वजह से ही कीवी टीम ने 4 विकेट से मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब जीता था।