Mark Carney Canada Next PM: कनाडा में पिछले कई हफ्तों से चल रही राजनीतिक उथलपुथल समाप्त हो जाएगी। कनाडा के नए प्रधानमंत्री के नाम पर लिबरल पार्टी के अंदर मुहर लगा दी गई है। मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे। मार्क सक्रिय राजनीति से अच्छा खासा दूरी बना कर रहे। मोर्क दो बड़े देशों में गवर्नर के पद भी तैनात रहे। साथ ही उनकी गिनती बड़े अर्थशास्त्रियों में होती है। मार्क के पीएम घोषित होते ही कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि मार्क के पीएम बनने के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट कम होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मार्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खासा पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में कनाडा-अमेरिका के बीच कड़बाहट बढ़ सकती है।
मार्क को 85% से अधिक मिला वोट
लगातार विरोध होने के बाद ट्रूडो ने पीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद मार्क कार्नी, फ्रीलैंड, करीना गाउल्ड जैसे कनाडाई नेता का नाम पीएम के रेस में चल रहा था। हालांकि, मार्क इस रेस में शुरु से ही सबसे आगे रहे। लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर मार्क को 85% से अधिक वोट मिले। वहीं, उनकी करीबी रही फ्रीलैंड को महज 8% वोट मिले। ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि मार्क की कनाडा के अगले पीएम होंगे। हालांकि, इससे कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, मार्क हमेशा से भारत के साथ रिश्तों को अच्छा करने के पक्ष में रहे हैं। इसके साथ ही मार्क को ट्रंप के काम करने के तरीके पसंद नहीं है। हालांकि, मार्क के समक्ष इकोनॉमी को मजबूत करने और देश के लोगों का भरोसा जीतने की चुनौती है।
ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
भारत-कनाडा के बीच रिश्तों को खराब करने में कोई कमर नहीं छोड़ने वाले पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं लिबरल पार्टी के नेता के रूप में उसी आशा और कड़ी मेहनत के साथ विदा ले रहा हूँ, जैसा कि मैंने शुरू में किया था।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘इस पार्टी और इस देश के लिए काफी उम्मीदें हैं। उन लाखों कनाडाई लोगों की वजह से जो हर दिन साबित करते हैं कि बेहतर हमेशा संभव है।’ बता दें कि ट्रूडो ने जनवरी में ही पार्टी को देश के नया प्रधानमंत्री चुनने को कह दिया था।