X Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की सर्विस पूरे दुनिया में ठप पड़ गई। यूजर्स ना कोई पोस्ट कर पा रहे थे और ना ही किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ ले पा रहे थे। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक यूजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार भी एक्स करीब 3 बजे डाउन हो गया था। हालांकि, अब एक्स की सुविधा सामान्य रूप से चल रही है। काफी लंबे समय के बाद एक्स का सर्वर डाउन हुआ था। गौरतलब है कि एक्स का पुराना नाम Twitter था। जब 2022 में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन अमरीकी डॉलर की भारी रकम में खरीदा, तब उन्होंने इसका नाम बदल दिया।
क्यों आई गड़बड़ी
एक्स का सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स को काफी परेशानी हुई। इस बीच X यूजर्स के बीच सर्वर डाउन होने के कारणों को लेकर बातचीत हो रही है। वहीं, कई मजेदार मिम भी शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें एलन मस्क को गड़बड़ियां ठीक करते दिखाया गया है। हालांकि, अभी तक एक्स की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर एक्स का सर्वर डाउन क्यों हुआ है? हालांकि, थोड़ी-थोड़ी देर के लिए एक्स का नाम करना आम हो गया है। इससे पहले भी कई बार ठीक इसी तरह का आउटेज देखने को मिल चुका है।
हजारों लोगों ने की रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक दुनियाभर से लोगों ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है। भारत में करीब 2,000, अमेरिका में करीब 18,000 और इंग्लैंड में करीब 10,000 लोगों ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है। फिलहाल, यह आउटेज क्यों हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी एक कंपनी की ओर से इस समस्या पर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ समय बाद यह समस्या ठीक हो गई है। यूजर्स अब अपने अकाउंट में लॉग इन कर पा रहे हैं।