ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के बाद ICC रैकिंग में टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ है। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैकिंग में भी उछाल देखने को मिला है। खासकर पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली की रैकिंग में खासा सुधार देखने को मिला है। ICC वनडे रैकिंग में विराट कोहली को एक अंक का फायदा हुआ है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर इतिहास रचा दिया था। टीम इंडिया इस जीत के साथ तीन चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई। हालांकि, इस जीत का प्रभाव टीम और खिलाड़ियों की रैकिंग पर पड़ा है।
टीम इंडिया के अंक में उछाल
टीम इंडिया वनडे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में वो साल 2025 के पहले से ही नंबर 1 पोजिशन पर काबिज है। चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के बाद टीम इंडिया के 122 अंक के साथ पहले पायदान पर मजबूती से कायम है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी। ICC ODI रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 110 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान 106 अंक के साथ काबिज है। वहीं, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका है।
विराट कोहली को हुआ फायदा
इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक फायदा भारतीय बल्लेबाजों को हुआ है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को ICC ODI रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज एक अंक का फायदा हुआ है। वो अब चौथे पायदान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 218 रन बनाए थे। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर को भी एक अंक फायदा हुआ है। अब वो 9वें पायदान से 8वें पर आ गए हैं। शुभमन गिल अभी भी ODI में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं। हालांकि, ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है। वो तीसरे नंबर से पांचवें पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में निराशा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती ने क्रमश: 9-9 विकेट झटके। इस टूर्मानेंट के दौरान कई मैचों में जीत भी गेंदबाजों के कारण ही मिली। इसके बावजूद ICC ODI टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी का नाम आया है। कुलदीप यादव तीन स्थान के नुकसान के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी को तीन स्थान फायदा मिला है और अब वो 11वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने रैंकिंग में बड़ी उछाल मारी है। वो 143 स्थान की छलांग लगाकर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-100 में शामिल हो गए हैं। बता दें वरुण ने अबतक सिर्फ 4 ODI मुकाबले खेले हैं। इन 4 वनडे मैचों में उन्होंने 10 विकेट झटके हैं।