BJP Attacks On Karnataka Gov: शनिवार को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने सरकारी ठेकेदारी में मुस्लिमों 4 फिसदी आरक्षण देने काऐलान किया। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर जमकर आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस सरकार के इस फैसले को तुष्टिकरण बताया और कहा कि कांग्रेस कई चुनाव हारने के बावजूद अपनी गलितयों से सबक नहीं ले रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक का मामला है, लेकिन इसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव होगा। यह कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस सरकार के द्वारा लाए बजट में मुस्लिमों को खूब सौगात दी गई थी। जिसके कारण भाजपा ने उनकी जमकर आलोचना की।
रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना
भाजपा सांसद ने कहा, “कर्नाटक सरकार ने बजट में मुसलमानों के लिए सरकारी ठेकों में चार फीसदी आरक्षण की घोषणा सार्वजनिक रूप से की है। अब तक हम केवल नौकरियों में आरक्षण की बात करते थे, लेकिन अब सरकारी ठेकों में भी आरक्षण दिया जा रहा है। उसमें भी चार फीसदी मुसलमानों के लिए आरक्षित किया गया है।“ इसके साथ ही उन्होंने कहा, “भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण के पूरी तरह खिलाफ है और इसका विरोध करती रहेगी। भाजपा इसके खिलाफ है और हम इसका विरोध करते रहेंगे। धर्म के आधार पर आरक्षण भारतीय संविधान के तहत मान्य नहीं है। सरकारी ठेकों में आरक्षण पूरी तरह असंवैधानिक है। इसे केवल सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर अनुमति दी जा सकती है, लेकिन किसी धार्मिक समुदाय को सीधे तौर पर देना मान्य नहीं है।“
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने किया बचाव
कांग्रेस सरकार के द्वारा ठेकेदारी में मुस्लिम को 4% आरक्षण देने पर हमलावर भाजपा को जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सामने आए। उन्होंने कहा, “4% आरक्षण सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों और पिछड़े वर्गों के लिए है।”