PAK vs NZ 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की टी20I सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहला मैच आज यानी 16 मार्च को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 91 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके जवाब में 59 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान की टीम को इस तरह टी20I सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली।
पावरप्ले में पाकिस्तान के विकेटों की लगी झडी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशन मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम पावरप्ले में ही बिखरी हुई नजर आई। मोहम्मद हारिस को पहले ओवर में काइल जैमीसन ने 6 गेंद में जीरो पर आउट किया। नवाज कुछ नहीं कर पाए और 2 गेंद का सामना करते हुए जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए।
जैमीसन ने अपने दूसरे ओवर में भी इरफान खान को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान ने सिर्फ एक रन पर तीन विकेट खो दिए। पारी का पहला चौका सलमान के बल्ले से निकला। वहीं, जैमीसन ने अपने तीसरे ओवर में उपकप्तान शादाब खान का विकेट लिया और पावरप्ले ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 14/4 था।
पाक टीम की तरफ से कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए
खुशदिल शाह ने पाकिस्तान की टीम की तरफ से पारी का पहला छक्का 10वें ओवर में लगाया। इसके अगले ओवर में सोढ़ी ने सलमान अगा का विकेट लिया। इस वक्त पाकिस्तान की टीम 57 रन पर अपने आधी टीम के विकेट खो चुकी थी। इसके बाद डफी ने अटैकिंग बल्लेबाजी की।
मैच में खुशदिल ने 30 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 106.67 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से तीन छक्के निकले। सलमान आगा ने 20 गेंदों में 18 रन, जबकि जहांदाद खान ने 17 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। 8 बल्लेबाज सिंगल डिजट में रन बनाकर आउट हुए। दो बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए।