Lex Fridman And PM Modi Podcast: पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को अपना इंटरव्यू दिया जो करीब तीन घंटे का है। ये पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू है। पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई विषयों पर तमाम सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने बेझिझक जवाब दिया। पीएम मोदी ने पॉडकास्टर फ्रिडमैन के साथ अपनी लंबी बातचीत को शानदार बताया। पीएम मोदी ने अपने बचपन से अबतक की जीवन यात्रा और अपने संघर्ष के साथ ही पाकिस्तान को लेकर खुलकर बात की।
कई नामचीन हस्तियों का ले चुके हैं इंटरव्यू
बता दें कि अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू करने की इच्छा जताई थी। लेक्स फ्रिडमैन कई अन्य नामचीन हस्तियों का भी इंटरव्यू ले चुके हैं, इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का नाम भी शामिल है।
पीएम मोदी ने अपने माता-पिता की मेहनत और अनुशासन को याद करते हुए अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताया। पीएम ने कहा, “हमारी मां ने बहुत मेहनत की और मेरे पिता भी बहुत अनुशासित थे। वह हर सुबह 4:00 या 4:30 बजे घर से निकलते थे, मंदिरों में जाते थे और फिर अपनी दुकान पर काम करने पहुंचते थे।”
लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ साक्षात्कार के लिए 45 घंटे उपवास किया
लेक्स फ्रिडमैन ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने साक्षात्कार के सम्मान में 45 घंटे तक केवल पानी पीकर उपवास किया। पीएम मोदी ने बताया कि उपवास केवल भोजन छोड़ने के बजाय एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है और यह पारंपरिक और आयुर्वेदिक प्रथाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सुस्ती महसूस करने के बजाय, उपवास उन्हें अधिक ऊर्जावान बनाता है और उन्हें और भी अधिक मेहनत करने की अनुमति देता है।
गोधरा कांड को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोधरा मामले को लेकर एक झूठी कहानी फैलाई गई। 2002 से पहले गुजरात में 250 से ज़्यादा दंगे हुए थे और सांप्रदायिक हिंसा अक्सर होती थी। 2002 के बाद से गुजरात में एक भी ऐसा दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि दंगों के बाद कैसे लोगों ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार न्याय की जीत हुई और अदालतों ने उन्हें निर्दोष करार दिया।पीएम ने कहा मेरी सरकार वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के सिद्धांत पर चलती है।