RSS On Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद लगातार जारी है। जिस वजह से नागपुर में हिंसा हुई। इस बीच, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उनसे पूछा गया ‘क्या अभी भी औरंगजेब प्रासंगिक है?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘औरंगजेब प्रासंगिक नहीं है।’
इसके अलावा जब उनसे नागपुर में हुई हिंसा और औरंगजेब की कब्र को लेकर सवाल किए गए। तब इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है। इसलिए पुलिस अपना काम कर रही है। बता दें, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3दिवसीय बैठक की गई है।
RSS की 3दिवसीय बैठक
बता दें, RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3दिवसीय बैठक 21से 23मार्च तक होगी। जिसा आयोजन कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में किया गया है। उसी क्रम में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने 3दिवसीय बैठक से जुड़ी जानकारी साझा की।
प्रचार प्रमुख बताते है ‘RSS की इस बैठक में देश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हिस्सा बनेंगे।’ उन्होंने आगे बताया कि बैठक की शुरुआत 21मार्च को सुबह 9बजे होगी। जिसका समापन 23तारीख की शाम को होगा।
RSS को 100साल होने जा रहे है
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि साल 1925 में RSS ने नागपुर से अपने काम की खुरुआत की थी। उसी के बाद से संघ का विस्तार हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाली विजयादशमी के दिन RSS को 100 साल पूरे हो जाएंगे। जिसका आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान आयोजन में जो भी प्रोग्राम होंगे, उस पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कई जरूरी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।