Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आखिरकार गुरुवार को तलाक हो गया। आज यानी 20 मार्च को धनश्री और युजवेंद्र कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने धनश्री-युजवेंद्र चहल के तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी है।
बता दें, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक के एवज में धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देंगे। गौरतलब है कि दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। लेकिन अब 4 साल और करीब 3 महीने में ये रिश्ता टूट गया।
युजवेंद्र-धनश्री के रिश्ते का ‘The End’
गुरुवार 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर अपना अंतिम फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है। यानी अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं। इस मामले में दोनों के वकील ने कहा ‘तलाक हो गया है, शादी टूट गई है।’
बता दें, कल ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट को इस मामले में अपना फाइनल फैसला सुनाने का आदेश दिया है। वहीं, इस आदेश के अनुसार, अब दोनों के तलाक की अर्जी को मंजूरी मिल गई है।
22 मार्च से शुरु होगा IPL
कोर्ट ने इस मामले में इतनी जल्दी इसलिए दिखाई है क्योंकि 22मार्च से IPL की शुरुआत हो रही है। ऐसे में युजवेंद्र चहल अगले दो महीने तक इस टूर्नामेंट में बिजी रहेगे। गौरतलब है कि IPL 2025में चहल पंजाब टीम के लिए खेलेंगे। उन्हें 18करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।
चहल की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ही बॉम्बे HC ने फैमिली कोर्ट को 20मार्च तक तलाक की याचिका पर फाइनल फैसला सुनाने का आदेश दिया है। इसके अलावा बॉम्बे HC ने दोनों का 6महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया हैय़ क्योंकि इसके लिए दोनों ने आपसी सहमति से एक याचिका दायर की थी।