Kesari Chapter 2 Release Date: अक्षय कुमार इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से एक फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ है जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। तो वहीं, अब ‘केसरी 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्षय कुमार और आर माधवन के कोलाबोरेशन में बन रही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह 18अप्रैल, 2025को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट
दरअसल, बता दें, 21मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ रिलीज हुई थी। जिसे 6साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। तो वहीं, अक्षय कुमार की एक्टिग ने सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में एक्टर ने फिल्म ‘केसरी’ के 6साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की।
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘केसरी’ की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें गोलियों से छल्ली खून से लथपथ दीवार नजर आ रही हैं। उस दीवार पर लिखा है ‘एक क्रांति जो साहस के रंग में रंगी हुई है। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग।’ वहीं, एक्टर ने कैप्शन में लिखा ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। 24मार्च को आ रहा है केसरी चैप्टर 2का टीजर। 18th अप्रैल 2025को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म।’
बदली गई थी फिल्म रिलीज की डेट
बता दे, फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2 – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ पहले 14मार्च, 2025को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसकी डेट बदल दी गई। अब अक्षय कुमार की ये फिल्म 18अप्रैल, 2025को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है। जो एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
गौरतलब है कि साल 2019में रिलीज हुए फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी लड़ाई पर आधारित थी। सारागढ़ी लड़ाई में 21सिखो ने दस हजार अफगान सैनिकों के साथ युद्ध किया था।