Krrish 4 Announcement: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की फ्रेंचाइज ‘कृष 4’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले 12 सालों से फैंस ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अब खबर आ रही है कि राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ के लिए यशराज फिल्मस के आदित्य चोपड़ा से हाथ मिलाया है।
इसी के साथ बताया जा रहा है कि ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन फिर से सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा ऋतिक रोशन इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने की तैयारी में है।
राकेश रोशन ने किया पोस्ट
राकेश रोशन ने अपनी फ्रैंचाइज ‘कृष 4’ को लेकर को पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर ‘कृष 4’ को प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अगले साल 2026 की शुरुआत में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।
राकेश रोशन ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और आज दोबारा मैं तुम्हें 25 साल के बाद बतौर डायरेक्टर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लॉन्च कर रहा हूं। ताकि तुम हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट कृष 4 को आगे लेकर जा सको।’ उन्होंने आगे लिखा ‘मैं तुम्हें इस नए अवतार के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’
‘कृष’ फ्रेंचाइजी रही सुपर-डुपर हिट
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं। लेकिन उनकी फिल्म ‘कृष’ देश की इस सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है। इस फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। इसके बाद साल 2006 में ‘कृष’ और फिर साल 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
तीनों ही फिल्मों के सुपर-डुपर हिट होने के बाद ‘कृष 4’ को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। लेकिन इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा है। इस वजह से फिल्म को बनाने के लिए कई सारी परेशानियों का सामने करना पड़ा। लेकिन ये सारी परेशानियां खत्म हो चुकी है। क्योंकि राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ के लिए यशराज फिल्मस के आदित्य चोपड़ा से हाथ मिलाया है।