TVK Against On Waqf Bill: देश के दक्षिण राज्यों में काफी समय से तीन भाषा नीति और परिसीमन के मुद्दे को लेकर गरमा-गर्मी का माहौल बना हुआ है। तमिलनाडु की डीएमके सरकार लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही हैं। इस बीच, साउथ एक्टर विजय की अगुवाई वाली पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने भी मोर्चा खोल दिया है। टीवीके ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया गया है।
इस मुद्दे को लेकर पार्टी ने आज बैठक की। जिसमें उन्होंने वक्फ विधेयक वापस लेने पर सहमति जताती है। पार्टी ने तय किया है कि वे केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की अपील करेंगे। क्योंकि पार्टी का कहना है कि ये विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को छीन लेगा।
तीन भाषा नीति पर टीवीके ने क्या कहा?
तीन भाषा नीति और परिसीमन का मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मुद्दे पर साउथ एक्टर विजय की अगुवाई वाली पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने विरोध जताया है। टीवीके का कहना है ‘पार्टी दो भाषा नीति के प्रति समर्पित रहेगीष लेकिन तीन भाषा नीति का सहयोग कभी नहीं करेगी। क्योंकि यह नीति संघवाद की भावना के खिलाफ है।’ तीन भाषा नीति पर टीवीके ने कहा कि पार्टी कभी भी भाषा को इस तरह से थोपे जाने का समर्थन कभी नहीं करेगी।
परिसीमन के मुद्दे पर टीवीके ने क्या कहा?
परिसीमन के मुद्दे पर पार्टी ने कहा ‘प्रस्तावित परिसीमन जरूरी नहीं है। क्योंकि इससे दक्षिणी राज्यों में लोकसभा की सीटें घट सकती हैं।’ पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा ‘परिसीमन की वजह से उत्तरी राज्यों के लिए सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। लेकिन यह संख्या तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों के लिए घट जाएगी। इसलिए पार्टी ने केंद्र से परिसीमन को वापस लेने की मांग की हैं।
बता दें, एक्टर विजय ने फरवरी 2024में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) को राजनीति में उतारा था। वहीं, आज थिरुवनमयूर में टीवीके की पहले कार्यकारी परिषद की बैठक हुई।
वक्फ विधेयक पर क्या बोले CM एमके स्टालिन?
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन राज्य की विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ विधेयक में संशोधन कर बोर्ड की शक्तियों को बाधित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन उनके ऐसा करने से मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही हैं।