Vladimir Putin Car Explodes Link Zelenskyy Prediction: रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक नए स्तर पर पहुंच गया है। यह अब सिर्फ़ दोनों देशों की सेनाओं की लड़ाई नहीं रह गई है। इस बार न तो किसी सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ और न ही किसी नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया गया। बल्कि, खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की एक ऑरस लिमोज़िन कार में विस्फोट हुआ, जिससे कार में आग लग गई।
यह धमाका मॉस्को में रूस की सुरक्षा एजेंसी FSB मुख्यालय के बाहर हुआ। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका कैसे हुआ, लेकिन यह रूस की सुरक्षा में एक बड़ी चूक को दर्शाता है।
ज़ेलेंस्की की भविष्यवाणी और नए सवाल
कुछ दिन पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था, “व्लादिमीर पुतिन जल्द मर जाएंगे। यह एक सच्चाई है।” अब, उनकी इस भविष्यवाणी के बाद हुए इस धमाके से कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या यह यूक्रेन का पुतिन को निशाना बनाने का प्रयास था? या फिर यह रूस के भीतर ही किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद कार के इंजन से आग उठी, जो तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। शांति वार्ता की सभी कोशिशें अब तक विफल रही हैं। शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जानकारी दी कि रूस ने 172ड्रोन दागे।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “बीती रात रूस ने 172स्ट्राइक ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 100से ज़्यादा ईरानी शाहेड ड्रोन थे।” उन्होंने कहा कि ये हमले अब रोज़मर्रा की हकीकत बन चुके हैं और बैलिस्टिक मिसाइलों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।
दोनों देशों के बीच चरम पर तनाव
पुतिन के काफिले में हुए धमाके और रूस द्वारा किए गए बड़े ड्रोन हमलों ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। मॉस्को में रूस की सुरक्षा को भेदकर हमला होना एक गंभीर चेतावनी है।