Hardik pandya: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. मुंबई इंडियंस को इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और वो प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर काबिज है. शनिवार, 30 मार्च 2025 को खेले गए मुकाबले में भी मुंबई को गुजरात के हाथों 36 रनों की हार का सामना करना पड़ा और अब कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है.
हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना
हार्दिक पांड्या ने शनिवार के मैच में एक बड़ी गलती जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर सख्त एक्शन लेते हुए लाखों का जुर्माना ठोक दिया. दरअसल, गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस तय समय में पूरे 20 ओवर नहीं फेंक सकी और इसी वजह से कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है. इस संबंध में आईपीएल ने भी एक स्टेटमेंट जारी की और कहा कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पर इसलिए जुर्माना लगा है क्योंकि उनकी टीम ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की. ये पहला मौका है जब किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से भारी जुर्माना ठोका गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या पर आईपीएल की आचार संहिता 2.2 के तहत कार्रवाई हुई है. अहम ये है कि अगर कोई टीम स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करती है तो जितने भी ओवर समय के हिसाब से बाकी रहते हैं, उनमें उनके एक प्लेयर को 30 यार्ड सर्किल में रहना होता है.
पंत और हार्दिक पर गिरी थी गाज
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या पर इससे पहले भी इस नियम के तहत गाज गिर चुकी है. पिछले आईपीएल के सीजन में दोनों की खिलाड़ियों को स्लो ओवर रेट के चलते बैन कर दिया गया था. हालांकि, अब आईपीएल ने अपने रूल्स में बदलाव करते हुए बैन वाला नियम खत्म कर दिया है.