Israel-Hamas War:इजरायल ने एक बार फिर गाजा को चेतावनी दी है। सोमवार, 31 मार्च 2025 को इजरायली सेना गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया। इजरायल ने कहा कि वो गाजा पर पहले की ही तरह हमले करना जारी रखेगा। गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने का आदेश सुनाते हुए इजरायल ने लोगों से अपील की है कि वो मुवासी की तरफ चले जाएं क्योंकि अब और भी अधिक घातक हमले किए जाएंगे। अहम ये है कि हाल ही में इजरायल ने उग्रवादी समूह हमास के साथ जारी युद्धविराम को खत्म करते हुए उसपर हवाई और जमीनी वार किए थे।
इजरायल ने लिया ये संकल्प
इजरायल ने हमास पर हमले तेज करने का संकल्प लेते हुए कहा कि जबतक हमास शेष 59 बंधकों को रिहा नहीं करता तबतक उसपर हमले जारी रहेगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 59 बंधकों में से 24 के जीवित होने का अनुमान जताया जा रहा है। इजरायल ने साफ शब्दों में कहा है कि हमास हथियार के साथ ही उस क्षेत्र को भी पूरी तरह से खाली कर दे। दरअसल, युद्धविराम समझौते में इन शर्तों को शामिल नहीं किया गया था और अब हमास ने इन्हें मानने से इन्कार कर दिया है।
क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहू?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते रविवार को कहा कि युद्ध के बाद इजरायल, गाजा में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगा। नेतन्याहू बोले कि गाजा की आबादी को दूसरे देशों में सुरक्षित रूप से बसाया जाएगा और इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रस्तान को भी लागू किया जाएगा। अहम ये है कि लंबे समय से ही गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बंद है। बता दें कि कई देशों ने इजरायल की गतिविधि का जहां पूरी तरह से विरोध किया है तो कई उसके समर्थन में भी उतरे हैं. हालांकि, कई देश ऐसे भी हैं जो लगातार इस युद्ध को बंद किए जाने की बात कर रहे हैं।