LSG vs MI:भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी हेमंत दास ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान सूर्यकुमार पूरी श्रद्धा में लीन नजर आए।
बता दें कि,सूर्यकुमार यादव ने पीले कुर्ता-पायजामा और भगवा गमछा धारण कर रखा था। जैसे ही वह मंदिर पहुंचे, श्रद्धालुओं और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद भक्तों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
राम मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा
रामलला के दर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर को नजदीक से देखा। उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर जानकारी ली और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर भारत की भव्य आध्यात्मिक धरोहर बनने जा रहा है।
करीब एक घंटे तक अयोध्या में रुकने के बाद सूर्यकुमार और उनका परिवार अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हो गया। उनके इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर के दर्शन की तस्वीरें साझा कीं, जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। उधर, भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अयोध्या यात्रा की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में तिलक वर्मा और कारण शर्मा भी नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के अगले मैच पर टिकी नजरें
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की टीम मुंबई इंडियंस (MI) का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में होगा। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि सूर्यकुमार अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखेंगे और इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे।