MI Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के Super Rivalry एडिशन मे आज मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दोनों ही टीमें इसमें कुछ खास नजर नहीं आई हैं. जहां मुंबई इंडिंयंस छठे पायदान पर है तो लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर काबिज है यानी कि मुकाबला तो प्वाइंट्स टेबल में भी लगभग बराबरी का ही नजर आ रहा है। मुंबई और लखनऊ, दोनों ने ही अबतक खेले तीन मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज की है जबकि दोनों के खातों में दो-दो हार आई हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े?
पांच बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस के आंकड़े लखनऊ के खिलाफ कुछ खास नहीं रहे हैं और यही वजह है कि लखनऊ के मैदान पर आज ऋषभ पंत एंड टीम मानसिक रूप से मजबूत नजर आ सकती है। मुंबई और लखनऊ के बीच अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं जिनमें से पांच बार लखनऊ ने बाजी मारी है और मुंबई के खाते में सिर्फ एक ही जीत आई है यानी कि आंकड़ों की रेस में पूरी तरह से लखनऊ का बोलबाला दिखाई दे रहा है। आंकड़ों से साफ है कि मुंबई की परफॉर्मेंस दूसरों टीमों के खिलाफ तो शानदार है लेकिन जब बात लखनऊ के सुपर जायंट्स की आती है तो यहां मुंबई की हवा थोड़ी टाइट हो जाती है।
लखनऊ के मैदान पर कैसा रहा है रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आईपीएल के कुल 15 मैच खेले गए हैं जिनमें से सात बार बाजी पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मारी तो वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी सात ही मैचों में जीत हासिल की है. ग्राउंड की कंडिशन से साफ हो जाता है कि इस मैदान पर टॉस इतना बड़ा रोल प्ले नहीं करेगा यानी कि आप सिर्फ टॉस से ही मैच के बॉस नहीं बनेंगे बल्कि आपको ग्राउंड में उतरकर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से विरोधी टीम के हौसलो को पस्त करना होगा। इस मैदान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 89 का रहा है जो उस मार्कस स्टॉयनिस के नाम है और उन्होंने ये रिकॉर्ड भी मुंबई के खिलाफ ही बनाया था। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा रन चेज 177 का रहा है। कंडिशन्स पर गौर करें तो बाकी ग्राउंड की पिचों की तुलना में यहां की पिच बैटिंग को उतना सपोर्ट नहीं करती है।
क्या साबित होगा ‘X फैक्टर’?
लखनऊ सुपर जायंट्स को जाहिर तौर पर होम एडवांटेज का बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला इसी ग्राउंड पर हारा था यानी कि अपने घर में फैंस को नाराज किया था। वहीं मुंबई को पिछले मुकाबले में जीत का स्वाद चखने को मिला था जिसने जाहिर तौर पर उसके खिलाड़ियों को जोश और उत्साह से लबरेज किया होगा।