China Imposes Tax On American Products: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी टैरिफ जंग शुरू की। अब चीन भी खुलकर सामने आ गया है। अमेरिका की सख्त नीति का जवाब चीन ने उसी लहजे में दिया है। बीजिंग ने कहा है कि वह अमेरिका से आने वाले सभी उत्पादों पर 34%अतिरिक्त टैक्स लगाएगा। इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि,चीन ने शुक्रवार को साफ किया कि यह नया टैरिफ 10अप्रैल से लागू होगा। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कई देशों पर नए टैक्स लगाने की बात कही थी। इनमें सबसे ज्यादा असर चीन पर पड़ा था। ट्रंप सरकार ने चीन से आने वाले सामानों पर 34%टैक्स लगाने की घोषणा की थी। अब चीन ने 4अप्रैल को अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैक्स का ऐलान कर दिया है।
दुर्लभ तत्वों वाले उत्पादों पर असर
चीन का नया टैक्स अमेरिका के उन उत्पादों पर लगेगा जो दुर्लभ मृदा तत्वों से जुड़े हैं। इनमें समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम जैसे तत्व शामिल हैं। इसके अलावा चीन ने निर्यात पर भी नियंत्रण लगाने का फैसला लिया है।
चीन ने दी सफाई, कहा- सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “चीनी सरकार ने कानून के अनुसार यह कदम उठाया है। इसका मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा करना है। साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार जैसे दायित्वों को पूरा करने के लिए भी है।”
चीन ने साथ ही अमेरिका की 11 संस्थाओं को “अविश्वसनीय संस्था” की सूची में डाल दिया है। इसका मतलब है कि इन कंपनियों पर अब चीन में कई तरह की पाबंदियां और सख्त कार्रवाई हो सकती है।