Pakistan Reaction On Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने इसे सुधार और विकास का मौका बताते हुए कहा कि हमें इस चुनौती के एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए ये वक्त एक चुनौती की तरह है लेकिन हम इसे अवसर के रूप में बदलने की कोशिश करेंगे। आपको कभी भी अच्छे संकट का फायदना उठाने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। पाकिस्तान इसे चुनौती और अवसर दोनों ही रूप में देख रहा है। इस बाबत एक योजना बनाने पर भी हम विचार कर रहे हैं।’ बता दें कि पाकिस्तान पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 29 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है जिसकी वजह से पाकिस्तान के निर्यातकों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
पाकिस्तान ने लिया ये फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 29 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद पाकिस्तान अब वॉशिन्गटन में अपना उच्च-स्तरीय डेलीगेशन भेजेगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने कहा कि डेलीगेशन को अमेरिका भेजने के संबंध में प्रधानमंत्री की मंजूरी मांगी जाएगी और इसके मिलने के बाद हम अमेरिका के सामने अपना पक्ष रखेंगे। औरंगजेब ने कहा कि अमेरिका जाकर पाकिस्तान दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने का भी प्रयास करेगा।
वित्त मंत्री औरंगजेब बोले कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की सरकार आंतरिक सुधारों के लिए प्रयासरत है। वो बोले कि अगले महीने तक पाकिस्तान का टैक्स रेवेन्यू 10.6 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ पर दुनियाभर में बवाल मचा है। अमेरिका में भी उनके टैरिफ फैसले की आलोचना हो रही है और लोग सड़कों पर उतरकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।