Congress Attacks PM Modi on Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार में गिरावट के बाद कांग्रेस अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई है। इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा, ‘इसमे कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी और ट्रंप एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। दोनों ही नेता अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद ही नुकसान पहुंचाने के लिए माहिर हैं।’ बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 4,000 और 12,000 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली है।
कितना हुआ नुकसान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को बाजार खुलने के चंद मिनटों बाद ही शेयर मार्केट को 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेंसेक्स के 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद ही निवेशकों को भारी झटका लगा। जयराम रमेश ने कहा, ‘आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई और दो अप्रैल 2025 को टैरिफ लागू हुआ। शेयर बाजार अब टैरिफ लगाए जाने के तरीके पर पहले से ही अनुमानित की गई प्रतिक्रिया देने में लगा है।’
राहुल ने पहले ही चेताया था
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए पहले ही कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ लगाए हैं, उससे भारतीय उद्योग बर्बाद हो जाएंगे। राहुल गांधी ने सदन में जहां केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया था। राहुल गांधी ने कहा था कि किसी ने एक बार इंदिरा जी से पूछा था कि विदेश नीति में आप किस ओर झुटकती हैं तो उन्होंने कहा था कि मैं बाएं-दाएं तरफ नहीं झुकती हूं बल्कि हमेशा सीधी ही खड़ी रहती हूं।