Waqf Act: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह वक्फ एक्ट 1995को अदालत में चुनौती देने जा रहे हैं। जैन के मुताबिक, इस कानून में अब भी कुछ ऐसे प्रावधान मौजूद हैं जो संविधान के खिलाफ हैं।
विष्णु शंकर जैन ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन एक्ट 2025की सराहना की और कहा कि यह कानून बेहद अच्छा और प्रभावी है। उन्होंने साफ कहा कि वे इसके कई प्रावधानों का पूरी तरह समर्थन करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में 16अप्रैल को होगी सुनवाई
जैन ने वक्फ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, “वक्फ बोर्ड से संबंधित एक मामला 16अप्रैल 2025को माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा, जिसमें हम भी पक्षकार होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “वक्फ को अब भी कुछ असीमित अधिकार हासिल हैं, और कुछ प्रावधान आज भी ऐसे हैं जो असंवैधानिक हैं। इसलिए हम इस पूरे एक्ट को चुनौती देने जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन एक्ट 2025में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं, जिन्हें वे पूर्ण समर्थन देते हैं। लेकिन जहां सुधार की जरूरत है, वहां सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
देशभर में हो रहा विरोध, बीजेपी चलाएगी जन जागरूकता अभियान
वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। केरल, बंगाल, राजस्थान और भोपाल जैसे राज्यों में यह विरोध सामने आया है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी अब इस कानून के फायदों को जनता तक पहुंचाने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी 20 अप्रैल से शुरू होकर दो हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान के जरिए मुस्लिम समुदाय को विशेष रूप से जागरूक करने का प्रयास करेगी। साथ ही, विपक्ष की आलोचना का भी जवाब देने की रणनीति तैयार की गई है।