Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। जिसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 18 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया गया। इस दौरान जांच एजेंसी तहव्वुर राणा से सारे राज उगलवा रही है। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा और उसके वकील की तरफ राणा के प्रत्यपर्ण को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। कई दलीलें भी दी गई। आइए तहव्वुर राणा के वकील की दी गई दलीलों के बारे में जानते हैं।
तहव्वुर राणा के वकील ने दी ये दलीलें
- बता दें, मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा ने कई बार अपने प्रत्यपर्ण को रोकने की कोशिशें की। इस मामले में उनके वकील ने भी कई दलीलें पेश की। जिसमें से पहली दलील थी कि जब राणा ने अमेरिका में ट्रायल फेस किया और उसे बरी कर दिया गया था तो अब उसे भारत क्यो भेजा जा रहा है? राणा के वकील ने दलील दी कि भारत ने उसे डेथ पेनल्टी के लिए फिर से ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।
- राणा के वकील ने दलीलें दी कि अमेरिकी कोर्ट ने डेविड हेडली को मुंबई हमले के लिए दोषी पाया। लेकिन राणा को बरी कर दिया गया था। तो ऐसे में राणा का प्रत्यापर्ण भारत मे नहीं होना चाहिए।
- तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि भारत में मुस्लिमों पर बहुत अत्याचार होते हैं। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी सरकार होगी, वहां ये सब मुमकिन है। उन्होंने दलील दी कि मुस्लिमों को जेल में बहुत-सी यातनाएं दी जाती हैं। चूंकि राणा पाकिस्तान का रहने वाला मुस्लिम है। इसलिए भारत में उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जाएगा।
- वकील ने राणा की हेल्थ को लेकर दलीलें दी। उन्होंने बताया कि तहव्वुर राणा की सेहत ठीक नहीं है। बीते कुछ समय पहले ही उसका डायग्नोज हुआ था।