America News: इन दिनों अमेरिका की एक महिला काफी सुर्खियां बटौर रही है। दरअसल, उस महिला का नाम टोवाना लूनी बताया जा रहा है। जिसने सुअर के किडनी के सहारे 130दिन की जिंदगी जी है। बताया जा रहा है कि टोवाना को नवंबर 2024में सुअर की किडनी लगाई गई थी। लेकिन 5महीनों के बाद शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया। जिस वजह से उनके शरीर से सुअर की किडनी निकालनी पड़ी।
क्या है सुअर के किडनी की कहानी?
ये खबर अमेरिका के अलाबामा की रहने वाली तोवाना लूनी की है। वह 2016से ही किडनी की समस्या से जूझ रही है। जिसके लिए उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था। डॉक्टर्स की मानें तो उनके शरीर में इंसानी किडनी का टिकना बहुत मुश्किल था। जिसके बाद उन्हें नवंबर 2024में जेनेटिकली मॉडिफाइड सुअर की किडनी लगाई गई थी। किडनी लगाने के कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन 130दिन यानी करीब 5महीने बीत जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।
तोवाना की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी की और सुअर की किडनी को निकाल दिया। इसके बाद अब तोवाना फिर से डायलिसिस पर है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक महिला 130दिन तक सुअर की किडनी के सहारे अपना जीवन यापन करती रही। इसी के साथ वह पहली इंसान हैं, जो सुअर के किडनी के साथ इतने दिनों तक जिंदा रही हैं।
तोवाना लूनी ने कहा धन्यवाद
एक रिपोर्ट की मानें तो तोवाना लूनी ने उन सभी डॉक्टरों को धन्यवाद कहा हैं, जिन्होंने सुअर की किडनी लगाई थी। तोवाना कहती है ‘यह नतीजा भले ही हमारी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाया। लेकिन मेरे 130 दिन के इस अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा ये प्रयास आने वाले समय में जरूर सफल होगा।