स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद’ के साथ। ये शो एक ऐसा मॉडर्न लेकिन जड़ से जुड़ा हुआ किस्सा है, जो आज की युवा पीढ़ी की सोच, सादगी और आध्यात्मिकता को खूबसूरती से जोड़ता है। इसकी कहानी न सिर्फ ताजगी भरी है बल्कि इसमें ऐसे किरदार हैं जो हर उम्र के लोगों को अपने से जोड़ेंगे। खास बात ये है कि शो में लीड रोल निभा रहे हैं अबरार क़ाज़ी, जो ‘उदय वीर’ के किरदार में नजर आएंगे। उनके इस रोल को लेकर अभी से काफी चर्चाएं हैं।
उदय वीर का किरदार निभाने को लेकर अबरार ने कहा, “उदय एक सेलिब्रिटी शेफ है, बहुत पॉपुलर है, और सिर्फ़ अपने खाने के लिए नहीं, बल्कि अपने पूरे वाइब के लिए लोग उसे पसंद करते हैं। उसमें एक नैचुरल चार्म है, खासकर यंगस्टर्स के बीच। वो मजेदार है, ज़िंदादिल है, और लोगों को अपनी ओर खींचने का उसका अपना अंदाज़ है। उसका एक छोटा सा करीबी ग्रुप है, और वो उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव है। जरूरत पड़ी तो उनके लिए फैमिली से भी भिड़ जाएगा।”
“मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि वो सिर्फ़ बाहर से खुशमिजाज़ और बेफिक्री वाला लड़का नहीं है। अंदर ही अंदर उसे अपनी माँ की बहुत याद आती है, ये उसकी ज़िंदगी का एक हिस्सा है जो चुपचाप दर्द झेल रहा है। वो मस्तमौला है, लेकिन उसके अंदर गहराई भी है। जब वो अकेला होता है, तब उसके इमोशन्स सामने आते हैं, वो कमज़ोर पड़ता है और ये वो हिस्सा है जो वो दुनिया को ज़्यादा नहीं दिखाता। मुझे लगता है, यही उसका चार्म, उसकी वफादारी और उसकी असलियत का मेल है जो उसे इतना प्यारा और परतों वाला किरदार बनाता है।”
स्टार प्लस ने जो प्रोमो रिलीज़ किया है, वो उदय वीर की दुनिया की एक झलक दिखाता है और अबरार ने जो कहा था, वो सब कुछ बिलकुल सही साबित होता है। रंग-बिरंगे विज़ुअल्स और दिल को छू जाने वाले पल देखकर ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं।
तो बस तैयार रहिए, 21 अप्रैल से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है कभी नीम नीम कभी शहद एक ऐसी कहानी जो भरपूर टेस्ट, इमोशन और चार्म के साथ आपकी स्क्रीन पर दस्तक देगी।