Tahawwur Rana Extradition: इस वक्त 26/11मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा NIA की हिरासत में है। पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया था। इस दौरान जांच एजेंसी तहव्वुर राणा से लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान राणा को कड़ी निगरानी में सामान्य कैदी की तरह रखा जा रहा है। लेकिन इस बीच, राणा ने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है। सूत्रों की मानें तो तहव्वुर हुसैन अपने परिवार से बातचीत करना चाहता है।
NIA की कस्टडी में तहव्वुर ने जताई इच्छा
बता दें, तहव्वुर राणा जब से NIA की कस्टडी में गया है, तब से उसको लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। कभी उससे उसकी मिस्ट्री गर्ल को लेकर सवाल किए जा रहे है। तो कभी मुंबई हमले से पहले मिले लोगों और ISI का कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है।
NIA की कस्टडी में जाने के बाद तहव्वुर राणा ने पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी। जिसके बाद उसकी ये मांग पूरी भी कर दी गई थी। वहीं, अब एक बार फिर राणा ने NIA के अधिकारियों के सामने अपनी एक और इच्छा रखी है। इस बार राणा ने जांच एजेंसी से अपने परिवार वालों से मिलने की इच्छा जताई है।
खाने को लेकर की ये मांग
परिवार वालों से मिलने की इच्छा के साथ तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से नॉनवेज खाना देने की मांग भी की है। फिलहाल, राणा को अन्य सभी कैदियों की तरह ही खाना दिया जा रहा है। NIA के एक अधिकारी ने बताया कि वह सभी प्रक्रियाओं का पालन सही तरह से कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि राणा का हर 48घंटे में मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है।
मालूम हो कि अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया था। जिसके बाद राणा को बीते शुक्रवार सुबह NIA मुख्यालय लाया गया। जहां NIA के अधिकारी लगातार तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान NIA के अधिकारी ने बताया कि तहव्वुर राणा जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। इसके अलावा 26/11 के आतंकी हमले में राणा ने खुद की भूमिका के बारे में भी अभी तक कुछ नहीं बताया है।