America Attack on Houthis: यमन में रास ईसा तेल बंदरगाह पर अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई और 171 लोग घायल हो गए। यह जानकारी यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों ने दी है। बताया गया कि हमला गुरुवार देर रात (18 अप्रैल 2025) को तब हुआ जब बंदरगाह पर लोग काम कर रहे थे।
बता दें कि, अमेरिकी सेन्ट्रल कमांड (CENTCOM) ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य हूती विद्रोहियों के ईंधन और आर्थिक संसाधनों को कमजोर करना था। अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, बंदरगाह और आसपास के इलाके को खास तौर पर निशाना बनाया गया था। इस हमले में बंदरगाह पर काम करने वाले कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर भी चपेट में आ गए।
रास ईसा पर हमले से देशव्यापी आक्रोश
रास ईसा बंदरगाह यमन की अर्थव्यवस्था और मानवीय सहायता के लिए बेहद अहम है। देश के 70% से अधिक आयात और 80% मानवीय सहायता इसी बंदरगाह से आती है। इस हमले के बाद यमन में तेज विरोध देखा गया है।
हूती विद्रोहियों से जुड़े अल मसीरा टीवी ने हमले के विस्फोट और तबाही के वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो में जलते हुए ट्रक, मलबे में तब्दील इलाके और नागरिकों के शव देखे जा सकते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, कई बंदरगाह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हूती अधिकारी का बयान – हम गाजा का समर्थन जारी रखेंगे
हूती समूह के अधिकारी मोहम्मद नासिर अल-अतीफी ने कहा कि यह हमला यमनी जनता को गाजा के लिए समर्थन से रोक नहीं सकता। बल्कि इससे उनका संकल्प और मजबूत होगा।
वहीं हमले के कुछ घंटों बाद, इज़राइली सेना ने दावा किया कि उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को रोक लिया। बता दें कि नवंबर 2023 से अब तक हूती विद्रोही 100 से अधिक हमले उन जहाजों पर कर चुके हैं जिन्हें वे इज़राइल से जुड़ा मानते हैं।