Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के साथ कथित दौर पर मारपीट करने करने कै मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता एयरपोर्ट जाने के लिए अपने घर से निकले थे। लेकिन रास्ते में ही कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, विंग कमांडर की पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद विंग कमांडर ने एक वीडियो शेयर कर इस पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ मारपीट हुई है। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी खुद पायलट ने एक वीडियो के जरिए दी है। जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। शेयर किए गए वीडियो में विंग कमांडर बोस ने बताया कि ये घटना 18 अप्रैल को उनके साथ घटी थी। इस दिन विंग कमांडर अपनी पत्नी के साथ सी.वी. रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे।
उसी दौरान एक बाइक सवार शख्स ने उनकी कार को रोका और उनसे गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद बाइक सवार ने विंग कमांडर के सिर पर चाबी से वार किया। इतना ही नहीं, सड़क पर मौजूद कुछ लोग भी इसमें शामिल हुए और उन्होंने भी विंग कमांडर पर हमला किया। जिस वजह से वह बुरी तरह घायल हो गए। उसी दौरान उन्होंने इस घटना का एक वीडियो बना लिया।
दर्ज कराई गई FIR
इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और छानबीन शुरु की। जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बता दें, इस घटना को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई हैं।