Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है। राणा ने कोर्ट से अपने परिवार से बातचीत करने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने इस याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अब इस मामले पर 23अप्रैल को सुनवाई होगी।
अमेरिका से हुआ प्रत्यर्पण, हेडली का रहा है करीबी
राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यापारी है, जिसे 2008के मुंबई हमलों का अहम साजिशकर्ता माना जाता है। वह अमेरिका के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है। भारत ने उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लाया है।
बता दें कि 26नवंबर 2008को हुए हमले में 10पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई के कई स्थानों पर हमला किया था, जिसमें करीब 166लोग मारे गए थे।
दिल्ली भी थी साजिश का निशाना
हाल ही में एक अदालत ने बताया कि तहव्वुर राणा की योजना में दिल्ली को भी निशाना बनाने की साजिश थी। यह साजिश सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं थी, बल्कि भारत की सीमाओं से बाहर भी फैली हुई थी।
विशेष NIA जज चंद्रजीत सिंह के अनुसार, राणा के खिलाफ ऐसे कई साक्ष्य हैं जो दिखाते हैं कि यह मामला देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। इसलिए, राणा से हिरासत में लगातार पूछताछ जरूरी है।
18दिन की हिरासत, पूछताछ में जुटी एजेंसी
कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है। जज ने कहा कि राणा को गवाहों और जरूरी सबूतों के सामने पेश करना जरूरी है, जिससे जांच आगे बढ़ सके। कोर्ट ने NIA को हर 48घंटे में राणा की मेडिकल जांच कराने का आदेश भी दिया है।