Waqf Amendmend Act :वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। इस क्रम में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठन जोरों-शोरों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में देश भर के मुस्लिम नेता, मौलवी शामिल हुए हैं। बता दें, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अगुवाई में देश के तमाम मुस्लिम संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मालूम हो कि मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
तालकटोरा स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन
तालकटोरा स्टेडियम में हो रहे विरोध प्रदर्शन में देशभर के मुस्लिम संगठन और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इसी के साथ सियासी और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी शिरकत कर मुस्लिम संगठन का साथ दिया। बता दें, दिल्ली में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिमों का ये सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है। वहीं, AIMPLB साफ तौर पर कह चुका है कि वक्फ कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वक्फ अधिनियम को बताया ‘असंवैधानिक’
वक्फ बिल पर बात करते हुए मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पूरी तरह से ‘असंवैधानिक’ करार दिया है। उनका कहना है कि ये अधिनियम हितधारकों की आपत्तियों की अनदेखा कर रहा है। इसी के साथ ये अधिनियम धार्मिक संस्थाओं की स्वायत्तता को कमजोर करता है। इसके अलावा संविधान के अनुच्छेद 26 का भी उल्लंघन करता है। वहीं, AIMPLB साफ तौर पर कह चुका है कि वक्फ कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने मोदी सरकार से वक्फ कानून को निरस्त करने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से AIMPLB के नेतृत्व में हो रहे अभियान का समर्थन करने की अपील की है। सूत्रों की मानें तो इस विरोध-प्रदर्शन में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई रणनीतियां बनाई गई हैं। मुस्लिम संगठन आने वाले समय में कई सभाएं और बैठकें करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को कलकत्ता में और 27 अप्रैल को महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठन इकट्ठा होंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे।