UPSC Officers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है। उन्होंने पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। वहीं, हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान अपने नाम किया है। जबकि तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं। बता दें, देश के युवाओं में UPSC की परीक्षा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।
हर साल लाखों की तादाद में बच्चें UPSC जैसी कई सरकारी परीक्षा देते हैं। लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ बच्चे ही परीक्षा पास करते है। UPSC की परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बन सकते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है UPSC की परीक्षा पास करने वालों को कितनी सैलरी मिलती है? उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं? सबसे जरूरी सवाल UPSC अधिकारी कैसे बनते हैं?
कैसे बनते है UPSC अधिकारी?
UPSC यानी (Union Public Service Commission) अधिकारी बनने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होता है। बता दें, UPSC का एग्जाम पास के करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 चरण की परीक्षा देनी होती है।
1. पात्रता मानदंड: उम्मीदवारों को UPSC द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है। जैसे – आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता।
2. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination): उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में बैठना होता है। जिसमें सामान्य अध्ययन और सीएसएटी (सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट) के प्रश्न शामिल होते हैं।
3. मुख्य परीक्षा (Main Examination): प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। जिसमें विभिन्न विषयों के प्रश्नों को शामिल किया जाता हैं।
4. साक्षात्कार (Interview/Personality Test): मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। जिसमें उनके व्यक्तित्व, ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।
5. चयन: साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों का चयन UPSC द्वारा किया जाता है। जिसके बाद उन्हें अलग-अलग सिविल सेवाओं के लिए नियुक्त किया जाता है।
UPSC अधिकारी बनने पर कितनी मिलती है सैलरी?
बता दें, UPSC की परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बन सकते हैं। लेकिन इन सभी के लिए सैलरी अलग है। UPSC अधिकारी की सैलेरी उनके पद के आधार पर निर्धारित की जाती है।
1. IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा): आईएएस अधिकारियों का बेसिक पे यानि शुरूआती सैलरी 56,100 रुपये से 2,50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
2. IPS (भारतीय पुलिस सेवा): आईपीएस अधिकारियों की शुरूआती सैलरी 56,100 रुपये से 2,25,000 रुपये प्रति माह होती है।
3. IFS (भारतीय विदेश सेवा): आईएफएस अधिकारियों की सैलरी 60,000 रुपये से 2,50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है।