नई दिल्ली: पहलगाम में हुई आतंकी हमले पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये कमीने-कुत्ते निर्दोष लोगों को उनके नाम पूछकर, मजहब पूछकर मार रहे थे। हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया और कहा कि आतंकियों ने जानवर से भी बदतर व्यहार किया। आतंकवाद की जड़ निकालनी होगी। इसे जड़ से खत्म करें।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “इस घटना कि जितनी निंदा करे वो कम है क्योंकि उन्होंने (आतंकवादी) जनवरों से भी ज्यादा गिरी हुई हरकत की है। हम उम्मीद करते हैं कि अल्लाह उन्हें सख्त सजा देगा और उनके ऊपर जो लोग बैठे हैं वो भी बर्बाद होंगे। वहां कोई सुरक्षा नहीं थी, जिस जगह पर इतने पर्यटक थे वहां पर कोई पुलिस नहीं थी। सबसे बड़ी बात कि ये (आतंकी)बॉर्डर कैसे पार किए, इसका कौन जिम्मेदार है? अगर ये पहलगाम तक आ गए तो ये श्रीनगर तक भी पहुंच सकते है। निश्चित रूप से जवाबदेही तय होनी चाहिए। उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार मारने वालों को इंसाफ दिलाएगी।
यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं है- ओवैसी
ओवैसी ने राजनीति मतभेद को लेकर कहा कि यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं है। राजनीतिक मतभेद तो चलते रहेंग। सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर ओवैसी ने कहा कि अभी गृह मंत्रालय से फोन आया था। गृह मंत्री ने मुझसे बात की और बोले कि कहां हो आप। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने की जानकारी दी तो बोले कि देर हो गई है, मगर आप आइए। टिकट के लिए बोल दिया है। टिकट मिलेगा तो जरूर पहुंचेंगे।