Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकीहमले में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें 26 मासूम लोगों की मौत हुई है। इस बीच आज उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। जिनका नाम झंटू अली शेख शहीद है।
बता दें, आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में झंटू अली शेख शहीद को गोली लग गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अली शेख 6 पैरा स्पेशल फोर्स के हवलदार थे। अली शेख ने 14 साल पहले सेना में नौकरी शुरू की थी। वहीं, उनकी पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ आगरा में रहती हैं।
मुठभेड़ में लगी गोली
पहलगाम में हुए आतंकीहमले के बाद आज उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। लेकिन 6 पैरा स्पेशल फोर्स के हवलदार झंटू अली शेख को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। बता दें, अली शेख पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा सबडिविजन के पथरघाटा गांव के रहने वाले थे। उनके शहीद की खबर से उनका पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया है।
जवान के बलिदान को सलाम
व्हाइट नाइट कोर्प्स के जीओसी और सभी रैंक के अधिकारियों ने शहीद हवलदार झंटू अली शेख के बलिदान को याद किया और उन्हें सलाम किया। व्हाइट नाइट कोर्प्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा ‘हम हवलदार अली शेख को सलाम करते हैं। जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बलिदान दिया। उनके साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शहीद हवलदार परिवार के साथ खड़ी है।’
पुलिस ने उधमपुर एनकाउंटर पर क्या कहा?
उधमपुर एनकाउंटर का जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया’डूडू-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई।