Yamuna Nagar : यमुनानगर जिला पुलिस ने गैंगस्टर विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार रात रतौली-खेड़ा रोड पर पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर भीम के बीच हुई मुठभेड़ में भीम मारा गया। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह हत्या के प्रयास, नशा तस्करी और अवैध हथियारों जैसे 7-8 गंभीर मामलों में वांछित था।पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भीम रतौली-खेड़ा रोड पर मौजूद है।जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें करीब 15 राउंड पुलिस की ओर से और 8-9 राउंड भीम की ओर से चलाए गए। इस दौरान एक गोली पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, लेकिन कोई जवान घायल नहीं हुआ। मुठभेड़ में भीम को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने एक हथियार, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। एसपी गोयल ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों को कड़ा संदेश देती है कि यमुनानगर पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे।