Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कल बुधवार को सीसीएस की बैठक की थी। जिसमें सिंधु जल संधि को रोकने से साथ कई फैसले लिए हैं। वहीं, आज गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
बता दें, आज शाम 6बजे सर्वदलीय बैठक शुरु हुई। जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस दौरान सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी लोगों ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताईं और 2मिनट का मौन रखा।
सर्वदलीय बैठक में सामूहिक एकजुटता का प्रस्ताव पास
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज जम्मू कश्मीर में सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें सामूहिक एकजुटता का प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पाकिस्तान की इस कायरता और इस हमले की कड़ी निंदा करते है। ये एक ऐसा जघन्य अपराध है, जिसमें मासूम बेगुनाह लोगों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी गई।
सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी नेताओं ने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों के लिए समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए हम सामूहिक एकजुटता और संकल्प की भावना से यह प्रस्ताव पारित करते हैं।
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में कौन शामिल?
सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए। इनके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सुप्रिया सुले जैसे कई नेता इस बैठक में शामिल हुए। टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, सपा के राम गोपाल यादव, आरजेडी के प्रेम चंद गुप्ता, आप के संजय सिंह, टीडीपी के कृष्ण देव रायुलु भी शामिल हुए।