India-Nepal Border Security: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया है। इस हमले में 26मासूम लोगों की जान चली गई है। इसके बाद से हर कोई गुस्से की आग में जल रहा है। लेकिन इस बीच, नेपाल के बॉर्डरों पर चौकसी बढा दी गई है। सूत्रों की मानें तो आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसने करने की कोशिश कर रहे है। जिस वजह से भारत नेपाल सीमा पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ पुलिस बॉर्डर के आसपास के इलाकों में जांच अभियान चला रही है।
नेपाल से भारत आने-जाने पर हो रही तलाशी
दरअसल, बीते 22अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही हैं। इसी के साथ भारत नेपाल सीमा पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इस खुफिया सूचना को लेकर बॉर्डर पर सख्ती से तलाशी की जा रही है।
इंस्पेक्टर राजवीर यादव ने क्या बताया?
इस मामले पर एसएसबी के इंस्पेक्टर राजवीर यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमारा पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उन्होंने आगे बताया कि बीते दिन भी कुछ लोगों को रोककर उनके बैग और उनके सामानों की स्कैनर मशीन से तलाशी ली गई थी। राजवीर यादव आगे बताते है कि इस तलाशी के दौरान कई लोगों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन उन्हें काफी समझाने के बाद शांत किया गया।
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर बढ़ी सुरक्षा
जब से पहलगाम में आंतकी हमला हुआ है, तब से सरकार आंतकवादियों के खिलाफ कई बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान जरूर कर लें।