Pakistan Prepares For War:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अपने परिवार को विदेश भेज दिया है। यही नहीं, पाकिस्तानी सेना के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने परिवारों को यूरोपीय देशों में भेजा है।
यह दावा ABP न्यूज़ ने अपने सूत्रों के हवाले से किया है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।
पहलगाम आतंकी हमले में मुनीर का नाम चर्चा में
जानकारों का मानना है कि जनरल मुनीर के भड़काऊ बयानों के बाद कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 28लोगों की जान गई।पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रज़ा ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि इस हमले के पीछे जनरल असीम मुनीर का ही हाथ है।
भारत के कड़े रुख से घबराहट में पाकिस्तान?
भारतीय रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इस समय अंदरूनी संकट से गुजर रहा है। ऐसे में एक सीमित युद्ध उसकी घरेलू समस्याओं से ध्यान हटाने का तरीका हो सकता है।कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि असीम मुनीर ने अपनी सेना में पकड़ बनाए रखने के लिए यह हमला करवाया, लेकिन भारत की सख्त प्रतिक्रिया से वह अब बैकफुट पर आ गए हैं।
धारा 370हटने के बाद पाकिस्तान की चालें फेल
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सैफुल्लाह कसूरी को हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। हालांकि, कसूरी ने इन आरोपों को नकारते हुए एक वीडियो जारी किया है।माना जा रहा है कि हमला कश्मीर की शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी।धारा 370हटने के बाद से पाकिस्तान की रणनीति लगातार असफल रही है। इसी बौखलाहट में जनरल मुनीर ने यह कदम उठाया हो सकता है।