Pannun’s Message For Indian Sikh Soldiers: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। इसी बीच खालिस्तान समर्थक और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय सेना के सिख जवानों के लिए भड़काऊ बयान जारी किया है। अपने वीडियो संदेश में पन्नू ने सिख सैनिकों से कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो वे इस लड़ाई का हिस्सा न बनें।
पन्नू ने कहा कि पाकिस्तान सिखों और खालिस्तान का ‘मित्र’ है। उसने यह भी दावा किया कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो यह प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लिए ‘आखिरी युद्ध’ साबित होगा। उसने कहा, “भारतीय सेना के पंजाबी सैनिक पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर परोसेंगे।”
भारत विरोधी जहर: ‘पाकिस्तान से मत लड़ो‘
अपने वीडियो में पन्नू ने आगे कहा, “अब वक्त आ गया है कि नरेंद्र मोदी के युद्ध अभियान को नकारा जाए। पाकिस्तान सिखों का दुश्मन नहीं, बल्कि सहयोगी है। जब खालिस्तान बनेगा, तो पाकिस्तान हमारा पड़ोसी और दोस्त होगा।”
हमले के बाद मोदी ने दी सेना को खुली छूट
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26लोग मारे गए थे, जिनमें 25भारतीय नागरिक शामिल थे। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी है कि वे जवाब देने का तरीका, समय और स्थान खुद तय करें।
इसके बाद ही पन्नू जैसे आतंकी अब सिख सैनिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उनके दावे आधारहीन और निराशाजनक हैं।
पाकिस्तानी मंत्री भी बोले – भारत की कार्रवाई तय
पाकिस्तान के कुछ मंत्रियों ने भी कहा है कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई कभी भी हो सकती है। इसका असर बुधवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी दिखा, जहां भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, भारत की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हमले की जिम्मेदारी किसने ली थी?
बता दें कि इस आतंकी हमले की शुरुआत में जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। लेकिन जैसे ही भारत ने जवाबी तैयारी तेज की, संगठन ने इससे किनारा कर लिया और हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया।