Houthis Attacked With Hallistic Missile: हूती विद्रोहियों के आज बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। जिस वजह से दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139को अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद फ्लाइट जल्द ही दिल्ली लौट आएगी।
दूसरी तरफ, इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अहम बैठक बुलाई है। पीएम नेतन्याहू आज शाम 7बजे अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ भी बैठक करेंगे। इस मीटिंग में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने एक्शन को लेकर चर्चा की जाएगी।
बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला
मालूम हो कि रविवार को हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। बताया जा रहा है कि हमले में छह लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इल बीच, एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ रोक दिया गया।
फ्लाइट हुए डायवर्ट
इस हमले के चलते दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139को अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है ‘फ्लाइट में मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 06मई 2025तक स्थगित कर दी गई हैं।
PM नेतन्याहू करेंगे बैठक
बता दें, इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज और अन्य शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ टेलीफोनिक पर बैठक करेंगे। इस मीटिंग में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने एक्शन को लेकर चर्चा की जाएगी।