India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। लेकिन हाn ही में इस तनाव को लेकर एक रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बारे में बताया गया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी दी है।
मूडीज की रिपोर्ट ने क्या है?
हाल ही में मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि भारत के साथ लगातार बढ़ता तनाव पाकिस्तान धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। मूडीज की रिपोर्ट की मानें तो भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कमजोर होती दिखाई दे रही है। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर ज्यादा दबाव पड़ेगा। जो पहले ही बाहरी कर्ज के भुगतान की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए असफल हैं।
मूडीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार वर्तमान में लगभग 8 बिलियन डॉलर है। जो उसके बाहरी कर्ज दायित्वों के लिए न्यूनतम आवश्यक स्तर से काफी कम है। इस तनाव की वजह से निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है। मूडीज ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में मौजूदा तनाव बढ़ रहा है, जिससे आर्थिक सुधारों की गति धीमी होती जा रही है। इससे देश की जीडीपी वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।