Pakistan Cyber Attack On India Defence Websites: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। अब इस टकराव का असर डिजिटल मोर्चे पर भी नजर आने लगा है। भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की अहम रक्षा वेबसाइट्स को निशाना बनाया है। इस साइबर हमले में रक्षा कर्मियों की गोपनीय जानकारी लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
सेना के अनुसार, ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नाम के एक एक्स (X) हैंडल ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (IDSA) के डेटा में सेंधमारी की है। बताया गया है कि इसमें लॉगिन क्रेडेंशियल्स समेत कई संवेदनशील जानकारियां शामिल हो सकती हैं।
आर्मर्ड व्हीकल निगम की वेबसाइट पर भी हमला, पाक झंडे से की गई छेड़छाड़
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी ग्रुप ने रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। वेबसाइट को पाकिस्तानी झंडे और एआई टूल्स की मदद से डिफेस (विकृत) किया गया।
सावधानी बरतते हुए वेबसाइट को किया गया ऑफलाइन
भारतीय सेना ने बताया कि एहतियातन, ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है। इसका उद्देश्य वेबसाइट की पूरी जांच करना और यह पता लगाना है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है। साथ ही, भविष्य में ऐसे किसी हमले से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है।
साइबर हमलों पर पैनी नजर, एजेंसियां सतर्क
सेना ने बताया कि साइबर सुरक्षा एजेंसियां और विशेषज्ञ लगातार निगरानी कर रहे हैं। पाकिस्तान से जुड़े किसी भी संभावित साइबर हमले को समय रहते पहचानने और रोकने के लिए अलर्ट मोड में काम किया जा रहा है।
भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस साइबर हमले के जवाब में सुरक्षा ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है। डिजिटल सिस्टम्स को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घुसपैठ को पूरी तरह रोका जा सके।