Israeli Airstrikes In Yemen: इजरायल ने यमन में मौजूद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार शाम इजरायली वायुसेना ने हुदैदाह शहर में कई हवाई हमले किए। यह जवाबी हमला उस मिसाइल हमले के बाद किया गया, जिसमें हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में कई नागरिक घायल हुए थे।
इजरायली सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में 20फाइटर जेट्स ने हिस्सा लिया। इन विमानों ने दो हजार किलोमीटर की दूरी तय करके यमन के तटीय इलाके में हूतियों के बंदरगाह और एक कंक्रीट फैक्ट्री पर 50से ज्यादा बम गिराए। सेना ने हमले के कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। इस मिशन में ईंधन और निगरानी विमानों की भी मदद ली गई।
हुदैदाह बंदरगाह को किया पूरी तरह नष्ट
सेना का कहना है कि हूती विद्रोही हुदैदाह बंदरगाह का इस्तेमाल ईरान से हथियार लाने और आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहे थे। इसी कारण इजरायल ने इस बंदरगाह को तबाह कर दिया। साथ ही बाजिल नाम की एक बड़ी कंक्रीट फैक्ट्री को भी निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल सुरंगें और सैन्य ढांचे बनाने में होता था।
जनवरी के बाद पहला बड़ा हमला
इजरायली सेना ने बताया कि यह हमला हूतियों की ओर से लगातार हो रहे मिसाइल हमलों के जवाब में किया गया। यह यमन में इजरायल का इस साल जनवरी के बाद पहला और कुल मिलाकर छठा बड़ा ऑपरेशन था। इससे पहले अमेरिका भी हूती विद्रोहियों पर हवाई हमला कर चुका है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुद देखी ऑपरेशन की निगरानी
हमले के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वायुसेना के कमांड सेंटर में मौजूद रहे। उनके साथ रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख भी थे। सभी ने मिलकर तेल अवीव स्थित अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर से पूरे ऑपरेशन की निगरानी की।