India-Pakistan Tension: चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने की अपील की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और सभी देशों को इसके खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए।
चीन ने कहा- तनाव में उसकी सैन्य भूमिका की कोई जानकारी नहीं
प्रवक्ता लिन जियान से जब भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई एयर स्ट्राइक और उसमें चीन के किसी भी सैन्य विमान की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनके पास ऐसी किसी जानकारी की पुष्टि नहीं है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, प्रवक्ता ने इस पर कोई विस्तृत टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।
लिन जियान ने आगे कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात से पूरी तरह वाकिफ नहीं है और फिलहाल वह इस मामले पर कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं देगा।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी नजर बनाए हुए है
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले की चेतावनी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह के बड़े टकराव को रोकने की कोशिश कर रहा है।
चीन ने तटस्थ रुख अपनाते हुए कहा है कि वह दोनों देशों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा से बचने की उम्मीद करता है।
सीधे हस्तक्षेप से बच रहा है चीन
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को लेकर चीन की प्रतिक्रिया साफ संकेत देती है कि वह इस मामले में सीधे हस्तक्षेप नहीं करना चाहता। हालांकि, उसका यह भी मानना है कि क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए संवाद और कूटनीति के रास्ते को अपनाना ही सबसे सही तरीका है।