India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये कार्रवाई की है। 6 और 7 मई 2025 की रात में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
भारत ने सबसे शक्तिशाली हथियार का किया इस्तेमाल
भारत की ओर से जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय के आतंकी कैंप को ध्वस्त करने के लिए सबसे शक्तिशाली हथियार का इस्तेमाल किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बनाया था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को तबाह करना भारत का पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।
रऊफ अजहर समेत कई आतंकी मारे गए
जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के बहावलपुर के अहमदपुर शर्किया में स्थित था। यहीं पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। भारत ने कई बड़े प्रहार करके इसे खंडहर में तब्दील कर दिया। यहां मौजूद आतंकियों को भी मार गिराया गया। इसमें आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर भी मारा गया, जो कि कंधार प्लेन हाईजेक का मास्टरमाइंड था। साथ ही वह आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भाई भी था।
मालूम हो कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का वर्तमान चीफ मौलाना मसूद अजहर है। वह इस संगठन के संस्थापक और प्रमुख नेता है। इस आतंकी संगठन की स्थापना साल 1998 में हुई थी।