Seema Haider Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर ने कई लोगों की जिंदगियों को प्रभावित किया। इस बीच, नागरिक सीमा हैदर की बहन रीमा ने एक वीडियो सामने आने आया है। सीमा हैदर की बहन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। रीमा का कहना है कि सीमा भारत में सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए उसने सीमा के पाकिस्तान लौटने की अपील की।
रीमा ने सीमा की सुरक्षा पर उठाए सवाल
मालूम हो कि बीते दिन 10 मई को सीमा हैदर की बहन रीमा ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने सीमा से पाकिस्तान लौटने को कहा है। रीमा ने कहा ‘भारत में तुम और तुम्हारे बच्चे सुरक्षित नहीं हो। कोई तुम्हें नहीं मारेगा, वापस आ जाओ।’ इतना ही नहीं, रीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की कि वे सीमा और उनके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
बता दें, रीमा का यह वीडियो भारत-पाक तनाव के बीच सामने आया, जब ऑपरेशन सिंदूर (6-7 मई, 2025) और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन ने दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए। रीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रीमा की चिंता साफ देखी जा सकती है। इसी बीच, 03 मई को एक अज्ञात व्यक्ति सीमा हैदर के नोएडा स्थित घर में जबरन घुसा औऱ उन पर हमला किया था। इस मामले में में उनके वकील एपी सिंह ने दावा किया था कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में रची गई साजिश हो सकती है।
भारत-पाक तनाव के बीच सीमा हैदर की भावुक अपील
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले 26 पर्यटक मारे गए थे। जिसके बाद भारत ने कई कठोर कदम उठाए। जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करना और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश देना शामिल था। उसी बीच, सीमा हैदर ने एक वीडियो के जरिए PM मोदी और CM योगी से भावुक अपील की। उन्होंने कहा था ‘मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मुझे पाकिस्तान नहीं जाना। मैं मोदी जी और योगी जी से गुहार लगाती हूं कि मुझे भारत में रहने दें।”