Shah Rukh Khan King: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ज्लद ही अपनी बेटी सुहाना के साथ किंग फिल्म में नजर आएंगे । लेकिन इस दौरान फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। रिर्पोटस की माने तो किंग की शूटिंग फिलहाल के लिए पोस्टपॉन हो चुकी हैं। दरअसल, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग अचानक रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग बीच मजधार में अटक गई है। जिससे शाहरुख के फैंस काफी ज्यादा निराश है।
क्या है वजह फिल्म के पोस्टपॉन की ?
कुछ दिन पहले ये बात सामने आई थी कि 16 मई 2025 से शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है। लेकिन एक स्थानीय मीडिया की खबर द्वारा फिल्म किंग को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है। खबर के अनुसार किंग का शूटिंग शेड्यूल अभी के लिए टाल दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को बताया गया हैं।
शाहरुख खान की फिल्मों का इंतजार
शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब हैं । लेकिन इस खबर के सामने आने से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश और मायूस हैं । बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे । हालंकि शाहरुख के फैंस फिल्म की शूटिंग रोकने की खबर से थोड़े निराश हैं, लेकिन वे फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करने को तैयार हैं। फैंस का मानना है कि शाहरुख खान की फिल्में हमेशा ही देखने लायक होती हैं और ‘किंग’ भी इससे अलग नहीं होगी।
कब तक करना होगा फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग भारत और पाकिस्तान के तनाव के कारण प्रभावित हो सकती है, लेकिन इसकी रिलीज डेट पर शायद ही कोई असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि इस फिल्म को अगले साल 2026 में क्रिसमस के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। हालंकि फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में होंगे।