Sports News Today: प्रादेशिक सब जूनियर अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी की 25 सदस्यीय टीम में भाई-बहन की जोड़ी खेलेगी। इसमें भोगाबीर निवासी कल्लू पहलवान कुश्ती घराने की पलक और करण यादव खेलेंगे। कोच रविंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों तुलसी घाट के अखाड़ा स्वामीनाथ में रोज चार घंटे अभ्यास करते हैं।
बालिका वर्ग में सिगरा की रवीना, निवेदिता की आंचल यादव, अनु, नाह्नवी और पलक गया सेठ की रंजना यादव, सिगरा की जान्हवी भारद्वाज टीम में शामिल हैं।कुश्ती खिलाड़ियों का होगा सम्मान
आयोजन सचिव वेद प्रकाश यादव (कुश्ती कोच साई) ने बताया कि कुश्ती को बढ़ाने के लिए इस विधा से जुड़े खिलाड़ियों का सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इससे कुश्ती में नई प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। इसमें कुश्ती कोच, उस्ताद और खलीफा का भी सम्मान होगा। मुख्य अतिथि रामाश्रय पहलवान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ पुराने और आधुनिक कुश्ती की बारीकियां भी बताएंगे।
काशी की बेटी यश्विनि ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि यश्विनि के अलावा प्रतियोगिता में तमन्ना प्रजापति, प्रशाद सैनी, विपिन, सूरज पाल और हिमांशु का चयन हुआ है। इन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। इसी महीने के अंत में देहरादून में प्रतियोगिता होगी।
नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी फुटबाॅल प्रतियोगिता
आईएमएस बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक प्रो आरएन चौरसिया ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के महामना वेलनेस सेंटर में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में कहा कि फिजिकल फिटनेस के साथ मेंटल फिटनेस बरकरार रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण है। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
सेंटर में नियमित अभ्यास करने वाले चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित पेशेवर ने नाइन एकेडमी की ओर से आयोजित कराटे बेल्ट टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वेलनेस सेंटर इंचार्ज प्रो. अमित नंदनधर द्विवेदी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस परीक्षा में सुषमा वर्मा जी ने ब्लैक बेल्ट सेकंड डैन, ऋचा सिंह ब्राउन बेल्ट, लक्ष्मी पाठक ब्राउन बेल्ट, डॉ. प्रखर जायसवाल ब्राउन बेल्ट, डॉ. शिवांगी गुप्ता ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लल्लापुर खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को रिदमिक एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लालपुरा खुर्द वार्ड के 6 साल के बच्चों को प्री स्कूल एजुकेशन दी जाती है। इसमें बच्चों खेल-खेल में गतिविधि करते हैं। अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ. नीलू मिश्रा के निर्देशन में बच्चे रिदमिक एरोबिक्स सीख रहे हैं। छोटे बच्चों के मसल्स बहुत फ्लेक्सिबल होती है।
आल्हा काल्हा तालाब में तैराकी और वाटर पोलो की ट्रेनिंग लेंगे खिलाड़ी
क्लब के चेयरमैन डॉ एके सिंह ने बताया कि आदर्श तालाब में स्विमिंग के अलावा वाटर पोलो खेल को भी बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण के बाद स्पर्धाएं आयोजित होंगी। पहले चरण में 12 बालक-बालिकाओं काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुरुआत में उन्हीं खिलाड़ियों को चयन में शामिल किया जाएगा जिन्हें तैरना आता हो। आदर्श तालाब के पानी के गुणवत्ता की जांच उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी की प्रयोगशाला में कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसमें खेल विभाग उत्तर प्रदेश, बनारस रेल इंजन कारखाना और बीएचयू के खेल विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के तैराकी के खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में लालपुर से 15 किमी दूर सिगरा स्टेडियम में खेलने नहीं जा पाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के अपने क्षेत्र में ही खेल तकनीकी में सुधार लाने का मौका मिलेगा। वाराणसी में तीन स्थानों पर स्विमिंग पूल हैं। इसमें बीएचयू में ही सही समय पर तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। सिगरा स्टेडियम में तीन साल बाद तैराकी का प्रशिक्षण शुरू हुआ है जबकि बरेका में स्विमिंग पूल में तैराकी प्रशिक्षण का इंतजार हो रहा है।