पंजाब। भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम होने पर सामान्य हुई स्थिति के बाद मंगलवार शाम जैसे ही रिट्रीट सेरेमनी शुरू हुई, बीएसएफ जवान व पाक रेंजर्स एक-दूसरे को घूरने लगे, दोनों तरफ गैलरी में बैठे दर्शक नारेबाजी करने लगे। जब तक रिट्रीट सेरेमनी चलती रही, युद्ध जैसा माहौल बना रहा।
परेड का ये माहौल जब तक चलता है तब तक दोनों देशों की जनता में जोश बना रहा। जैसे ही झंडा उतारने की रस्म शुरू होती है दोनों तरफ गैलरी में बैठे दर्शक खड़े हो कर रस्म का सम्मान करते हैं। लेकिन झंडा उतारने की रस्म अपनी-अपनी सीमा में की गई, पहले एक-दूसरे की सीमा में जाकर करते थे।
बठिंडा से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे संजीव कुमार कहते हैं कि वे अपने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए रिट्रीट सेरेमनी देखने आए हैं।
हुसैनीवाला में मौजूद बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एमएस बिष्ट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद आपरेशन सिंदूर शुरू होने पर रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी, अब माहौल थोड़ा ठीक होने पर एक लिमिट के दायरे में रिट्रीट सेरेमनी शुरू की है। पब्लिक रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे और बीएसएफ जवानों का जोश बढ़ाए। एक सवाल के जवाब में कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, इसीलिए हमने अपनी सीमा और पाक अपनी हद में रिट्रीट सेरेमनी शुरू हुई है।